Header Ads

बढ़ गए सोने के दाम, जानें क्या है नई कीमत

नई दिल्लीGold Rate: बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों (Gold Silver Price) में सुधार के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने (Gold Price Today) का भाव 239 रुपये की तेजी के साथ 49,058 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। बृहस्पतिवार को सोना 48,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी (Silver Price Today) की कीमत भी 845 रुपये की तेजी के साथ 49,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में यह 48,455 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 239 रुपये की तेजी आई, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्राफा कीमतों में आये सुधार को प्रदर्शित करती है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लाभ के साथ 1,764 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17.81 डॉलर प्रति औंस हो गया।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2ZgHCr8

No comments

Powered by Blogger.