30 जून के बाद बदलेंगे बैंक से जुड़े ये नियम!
नई दिल्लीजून का महीना खत्म होने में बस एक दिन बचा है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि 30 जून के बाद यानी 1 जुलाई से आपके बैंक खाते से जुड़े कुछ नियम बदल जाएंगे। कोरोना वायरस के मद्देनजर निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि किसी को भी 30 जून तक न्यूनतम बैलेंस (Minimum balance) रखने की अनिवार्यता नहीं होगी और अब वो मियाद कल यानी 30 जून को खत्म हो रही है। बता दें कि हर बैंक कुछ न्यूनतम बैलेंस रखवाते हैं और वैसा नहीं करने पर ग्राहकों को पेनाल्टी देनी होती है। अभी तक किसी भी बैंक ने इस राहत को आगे बढ़ाने की बात नहीं कही है, इसलिए माना जा रहा है कि 30 जून के बाद ये सब बंद होंगे। एटीएम (ATM withdrawal) से जुड़ी राहत भी लोगों को मिली थी, जो अब नहीं रहेगी।यह भी पढ़ें- 1 दिन में निपटा लें ये 5 काम, 30 जून है आखिरी तारीख
from The Navbharattimes https://ift.tt/2YDK6Rw
from The Navbharattimes https://ift.tt/2YDK6Rw
Post a Comment