Header Ads

देखें, रेलवे ने पटरी पर दौड़ाया 'सुपर एनाकोंडा'

भारतीय रेल ने नया रेकॉर्ड बनाया। आने-जाने में लगनेवाले वक्त को बचाने के लिए तीन माल गाड़ियों को एकसाथ चलाया गया। इन तीनों ट्रेनों में कुल 15000 टन सामान था। इसे एनाकोंडा फॉर्मेशन कहा गया, बिलासपुर से चक्रधरपुर तक ऐसे गई ट्रेनें। इसके लिए 6000 HP के तीन इंजन को एक साथ इस्तेमाल किया गया। मालगाड़ी में सामान लोड करने से पहले इसे ट्रायल के लिए खाली ही पटरी पर दौड़ाया गया था। इस सुपर एनाकोंडा में कुल 177 वैगन (माल डिब्बे) थे।

from The Navbharattimes https://ift.tt/31Dt4VH

No comments

Powered by Blogger.