Header Ads

TikTok समेत 59 ऐप्‍स बैन, चीन पर कितना असर?

लद्दाख में तनावपूर्ण हालात के बीच, चीनी मोबाइल ऐप्‍स पर बैन लगाकर भारत ने कूटनीति का एक नया पासा फेंका है। चूंकि इन ऐप्‍स से मिलते-जुलते फीचर्स वाले ऐप की कमी नहीं, इसलिए भारत को नुकसान नहीं है। मगर चीन के लिए भारत का ऐप मार्केट न सिर्फ बहुत बड़ा था, बल्कि वह बढ़ भी रहा था। चीनी के कारोबारी हितों को नुकसान पहुंचाने वाला यह एक बड़ा फैसला है। इन ऐप्‍स को अब भारत में डाउनलोड और इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकेगा। जिस तरह से भारत में चीन के खिलाफ माहौल है, यह बैन कई और सेक्‍टर्स में भी बढ़ाया जा सकता है। यह फैसला चीनी कारोबारियों और चीन के लिए भारत की ओर से एक अहम संदेश है।

from The Navbharattimes https://ift.tt/3ieTov3

No comments

Powered by Blogger.