Header Ads

तस्वीरें: पंजाब में पुरुषों संग महिला किसानों ने किया रेल ट्रैक पर 'कब्जा'

पंजाब के किसानों ने तीन अहम कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसान कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान पंजाब में किसान 24 से 26 सितंबर तक 'रेल रोको' आंदोलन कर रहे हैं। वहीं किसानों ने 25 सितंबर यानी शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद का एलान किया है। इसके चलते फिरोजपुर रेल मंडल ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था को सख्ती से बनाए रखें और कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद के दौरान सभी Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बिल के खिलाफ अपनी लड़ाई में किसानों के साथ पूरी तरह से समर्थन में है और धारा 144 के उल्लंघन के लिए कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी।

from The Navbharattimes https://ift.tt/3kPUSMT

No comments

Powered by Blogger.