44 सेकंड में 12 रॉकेट फायर करेगा ये मिसाइल सिस्टम, जमीनी जंग में दुश्मनों का सफाया तय
भारत ने पिनाक रॉकेट्स, लॉन्चर्स और जरूरी उपकरणों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी शुरू कर दी है। डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाजेशन (DRDO) ने इस बारे में सारी जानकारी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (DGQA) को सौंप दी है। देश के सारे डिफेंस उपकरणों की क्वालिटी और स्टैंडर्ड मेंटेन रहे, यह तय करना DGQA का काम है। पिनाक असल में एक फ्री फ्लाइट आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है जिसकी रेंज 37.5 किलोमीटर है। पिनाक रॉकेट्स को मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर से छोड़ा जाता है। लॉन्चर सिर्फ 44 सेकेंड्स में 12 रॉकेट्स दाग सकता है। भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर डेवलप किए गए इस मिसाइल सिस्टम को भारत और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर तैनात करने के मकसद से बनाया गया है।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3jb3wFm
from The Navbharattimes https://ift.tt/3jb3wFm
Post a Comment