उपचुनाव से पहले क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी, 15 पिस्टल के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
ग्वालियरजिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने उप चुनाव से पहले बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 7 ऐसे बदमाशों को पकड़ा है, जो अवैध हथियारों की तस्करी करते थे, साथ ही नशे का सौदा भी करते हैं। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से 20 लाख रुपये की ब्राउन शुगर, 15 देसी पिस्टल मय मैगजीन, 13 खाली मैगजीन और 5 जिंदा राउंड कारतूस बरामद किया है। पुलिस बदमाशों से कड़ी पूछताछ कर रही है। MP: 6 महीने बाद 'टीम वीडी' में 5 महामंत्रियों की नियुक्ति, कब बनेगी बीजेपी की पूरी TEAM?उपचुनाव से पहले मिली इस सफलता को पुलिस बहुत बड़ी मान रही है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि शहर में हथियारों की एक बड़ी खेप शिवपुरी लिंक रोड क्षेत्र में उतरने वाली है। सूचना के बाद एडिशनल एसपी क्राइम सतेंद्र सिंह तोमर ने डीएसपी क्राइम रतनेश सिंह तोमर को क्राइम ब्रांच की टीमें गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही टीमें शिवपुरी लिंक रोड पर नयागांव पनिहार हाईवे पर टीमों ने निगरानी शुरू कर दी। Encounter Live: फायरिंग के बाद भिंड पुलिस ने खेतों में अपराधी को घेरा, दर्जनों जवानों को चकमा देकर वो भागा उन्होंने कहा कि चेकिंग पॉइंट पर टीम को एक सफेद रंग की XUV 500 गाड़ी क्रमांक MP 07 CG 8206 आती दिखाई दी। पुलिस चेकिंग को देख ड्राइवर ने गाड़ी को मोड़ कर भगाने की कोशिश की लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गाड़ी में 7 बदमाश हथियारों से लैस बैठे थे। इनके पास बड़ी मात्रा में हथियार, ब्राउन शुगर थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बीजेपी के महारथी दे रहे हैं 'टेंशन'? मनाने में जुटी पार्टीपकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम विक्रम राणा, राहुल राजावत, बंटी लोधी, पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सु भदौरिया, अमन सिंह, करण राणा उर्फ कुन्नु और शरद झा बताया है। तलाशी लेने पर विक्रम राणा और राहुल राजावत की जेब से 100-100 ग्राम ब्राउन शुगर 20 लाख रुपये कीमत की और 01-01 देसी पिस्टल मय मैगजीन मिली है। वहीं, कार की तलाशी लेने पर विक्रम राणा के पास एक काला बैग मिला, जिसमें 8 पिस्टल मय मैगजीन, 13 खाली पिस्टल और 05 जिंदा राउंड भी मिले। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो ये माल धार झाबुआ साइड से लाते हैं और यहां खपाते हैं। बदमाशों ने बताया कि एक पिस्टल का सौदा वो 20 से 25 हजार में करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बदमाश ग्वालियर के हैं और इनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। विक्रम राणा और राहुल हिस्ट्रीशीटर हैं।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3lG2suz
from The Navbharattimes https://ift.tt/3lG2suz
Post a Comment