Header Ads

अंडमान से चीन को सबसे बड़ी टेंशन देगा भारत

चीन ने पूर्वी लद्दाख से सटे बॉर्डर पर जैसी हरकतें की हैं, उससे भारत हर मोर्चे पर अलर्ट हो गया है। 3400 किलोमीटर से भी ज्‍यादा लंबी सीमा से इतर चीन की नजर हिन्‍द महासागर में भी अशांति फैलाने पर है। चीन जिस तरह की चुनौतियां पैदा कर रहा है, उसे देखते हुए अंडमान और निकोबार कमान का महत्‍व बढ़ गया है। यहां तीनों सेनाओं की पहली और इकलौती थियेटर कमान है। भारत ने इसे उस स्‍तर पर विकसित नहीं किया है जैसा रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण इस कमान को होना चाहिए था। चीन के साथ हालिया तनाव ने अंडमान कमान को चाक-चौबंद करने की जरूरत महसूस करा दी है। इसी कमान के जरिए चीन को हिन्‍द महासागर में घेरा जा सकता है। आइए जानते हैं कि यह इलाका हमारे लिए कितना अहम है।

from The Navbharattimes https://ift.tt/3go2zaB

No comments

Powered by Blogger.