मील वाउचर लेने पर कौन सा टैक्स स्लैब बेहतर!
नई दिल्लीजो लोग आयकर (Income Tax) के नए स्लैब के तहत टैक्स भरना चाहते हैं, उन्हें कुछ फ्रिंज बेनिफिट्स का फायदा नहीं मिलेगा। दरअसल, नए स्लैब (New tax slab system) के तहत आयकर विभाग ने कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले मील वाउचर (Tax exemption on Meal Voucher) पर टैक्स छूट के नियम को बदल दिया है। एक नोटिफिकेशन में आयकर विभाग ने कहा है कि नए टैक्स स्लैब को चुनने वाले कर्मचारी धारा 115BAC के तहत मील वाउचर या कूपन पर मिलने वाली टैक्स छूट का फायदा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि अभी एक मील पर 50 रुपए की छूट मिलती है।
from The Navbharattimes https://ift.tt/31HvpPl
from The Navbharattimes https://ift.tt/31HvpPl
Post a Comment