बाहर निकले तो फंसे, पुलिस ने बनाया चीन सा जाल!
देशव्यापी लॉकडाउन लागू हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इस दौरान अलग-अलग इलाकों लोगों के नियम तोड़ने की खबरें-तस्वीरें आईं। पुलिस ने सख्ती करते हुए ऐसे लोगों को पकड़ा। मगर हाथ से पकड़ने में कोरोना वायरस इन्फेक्शन का खतरा है। इसीलिए चंडीगढ़ पुलिस ने बिना हाथ लगाए ऐसे क्रिमिनल्स को पकड़ने का एक अनूठा तरीका निकाला है। VIP सिक्योरिटी विंग ने एक छड़ी जैसी डिवाइस बनाई है जिसे 'लॉकडाउन ब्रेकर' नाम दिया गया है। इसमें एक तरफ जाल लगा है और दूसरी तरफ हैंडल है। जैसे ही किसी गन की तरह इसे लोड करते हैं, यह अपराधी को कमर से जकड़ लेती है। ऐसा ही प्रयोग एक मॉक ड्रिल में चीन की पुलिस ने भी किया था। हालांकि उसमें डंडे के एक सिरे से जाल बांध कर अपराधी का सिर फंसाया जाता था। चंडीगढ़ पुलिस की ये तरकीब कितनी कारगर होगी, ये तो वक्त ही बताएगा मगर कोरोना काल में ऐसा जुगाड़ है बड़ा मजेदार।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3aGS0Mw
from The Navbharattimes https://ift.tt/3aGS0Mw
Post a Comment