Header Ads

घरवापसी का खुला रास्ता, जानें क्या करना होगा

लॉकडाउन में फंसे लोगों को अपने-अपने घर लाने की कवायद तेज हो गई है। केंद्र सरकार ने दूसरे राज्‍यों से लोगों को निकालने की इजाजत दे दी है। हालांकि इसके लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन करते हुए ट्रांसपोर्ट की व्‍यवस्‍था करनी होगी। जो लोग फंसे हैं, वे खुद से घर नहीं जा सकते। इसके लिए राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से बसों का इंतजार करना होगा। बसें कब तक चलेंगी, इस बार में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है। राज्‍य सरकारें सारी व्‍यवस्‍था करने के बाद ही लोगों को लाने-ले जाने की प्रक्रिया शुरू करेंगी। ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी। घर जाने के इच्‍छुक लोगों को रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद उनकी मेडिकल स्‍क्रीनिंग होगी। अगर उनमें COVID-19 के लक्षण नहीं मिले, तभी जाने दिया जाएगा। बसों के भीतर सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो करना अनिवार्य होगा। अपने गंतव्‍य तक पहुंचने पर फिर आपकी जांच होगी। ठीक मिलने पर होम क्‍वारंटीन में रहने को कहा जाएगा। अगर कोई हेल्‍थ प्रॉब्‍लम मिलती है तो सीधे अस्‍पताल या नजदीकी हेल्‍थ सेंटर भेजा जाएगा। सरकार ने इसकी पूरी प्रक्रिया तय कर दी है। आइए जानते हैं कि लॉकडाउन में घर जाने के लिए आपको क्‍या करना है।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2Yicuc5

No comments

Powered by Blogger.