सिंधिया ले रहे हैं हराने वाले से बदला! सांसद के पी यादव की ‘बेइज्जती’ से गुस्साए समर्थकों ने खोला मोर्चा
बीते लोकसभा चुनाव में गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर सांसद बने के पी यादव के समर्थकों ने आगामी उपचुनावों में बमोरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के खिलाफ काम करने का ऐलान कर दिया है। समर्थक भूमि पूजन कार्यक्रम की शिलालेख पट्टिका पर सांसद का नाम नहीं होने से गुस्से में हैं। उनका आरोप है कि सिंधिया के इशारे पर क्षेत्र में बीजेपी के कार्यक्रमों में सांसद का जानबूझकर अपमान किया जा रहा है।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3ikVngd
from The Navbharattimes https://ift.tt/3ikVngd
Post a Comment