घोड़े की नाल जैसा आकार और 9.02KM लंबाई, उद्घाटन से पहले जान लीजिए अटल सुरंग की खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'अटल सुरंग' देश को समर्पित करेंगे। हिमालय की दुर्गम वादियों में पहाड़ काटकर बनाई गई यह सुरंग समुद्रतल से 3,060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस सुरंग के खुल जाने से हिमाचल प्रदेश के कई ऐसे इलाके जो सर्दियों में बर्फबारी के चलते बाकी देश से कट जाते थे, वे पूरे साल संपर्क में रहेंगे। मनाली और लेह की दूरी भी इससे खासी कम हो जाएगी। अभी रोहतांग पास के जरिए मनाली से लेह जाने में 474 किलोमीटर का सफर तय करना होता है। अटल टनल से यह दूरी घटकर 428 किलोमीटर रह जाएगी। टनल के भीतर कटिंग एज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी हाइवे टनल 'अटल टनल' में और क्या खास है।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3laiCvi
from The Navbharattimes https://ift.tt/3laiCvi
Post a Comment