Header Ads

80 फीसदी परिवारों के बूते से बाहर है कोरोना के इलाज का खर्च

अधिकांश राज्य सरकारों में कोरोना का इलाज (Corona Treatment) पर खर्च की सीमा तय की है। लेकिन यह अब भी इतना महंगा है कि अगर घर का एक सदस्य भी इसकी चपेट में आता है तो 80 फीसदी परिवारों की आर्थिक स्थिति (Economic Condition) खराब हो जाएगी। अगर किसी व्यक्ति को दस दिन भी अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा तो इसका बिल उसके परिवार के मासिक खर्च से गुना ज्यादा होगा।

from The Navbharattimes https://ift.tt/3dhfURK

No comments

Powered by Blogger.