बिहार: बाइक से शराब तस्करी का शॉकिंग Video
छपरा। बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जारी है। तस्कर शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार लाने के लिए तरह-तरह का जुगाड़ कर रहे हैं। इसका खुलासा उस समय हुआ जब एक बाइक सामने आई, जिसमें बनाए गए खुफिया जगह पर ये शराब छुपा कर लाई जा रही थी। कला की मांझी पुलिस ने बलिया मोड़ के पास एक बाइक को रोका, जब इसकी जांच की गई तो इसमें शराब की कई बोतलें बरामद की गई। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि शराब की तस्करी को रोकने के लिए माझी थाने की पुलिस उत्तर प्रदेश सीमा पर लगातार चौकसी बरत रही है। इसी दौरान एक बाइक पकड़ी गई, जिसमें पेट्रोल टंकी के नीचे एक बॉक्स बनाया गया था जिसके अंदर शराब की बोतल छुपाई गई थी। इसके अलावा सीट के नीचे भी शराब की बोतल छुपा कर लाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी शख्स यह धंधा काफी दिन से कर रहा था लेकिन पुलिस की पैनी नजरों से यह बच नहीं सका और पकड़ा गया।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3itBNje
from The Navbharattimes https://ift.tt/3itBNje
Post a Comment