Paytm ने OTP को लेकर बताई राज़ की बात
जालसाज बेहद आसानी से डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म यूजर्स को ठगने में कामयाब हो रहे थे। लेकिन पेटीएम का एक कदम ऐसा है, जिससे इसपर थोड़ी लगाम लगती दिख रही है। कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने एक ट्वीट के जवाब में एक राज़ की बात बताई। विजय शेशर शर्मा ने कहा, ऐसा जानबूझकर किया गया है। उन्होंने खुलासा किया कि जालसाजों को हतोत्साहित करने के लिए यह सोच-समझकर उठाया गया कदम है।
from The Navbharattimes https://ift.tt/36DIn0I
from The Navbharattimes https://ift.tt/36DIn0I
Post a Comment