दिल्ली, यूपी, मुंबई समेत भारत में मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। उत्तरी और पूर्वी भारत में खासतौर पर तेज हवाओं के साथ, बारिश की संभावना जताई गई है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बर्फबारी भी हो सकती है। पूर्वी भारत के राज्यों- असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। उत्तर प्रदेश में सोमवार को भी बारिश की संभावना है। हवा सामान्य से तेज रहेगी। दरअसल, साउथ अंडमान सी और बे ऑफ बंगाल के ऊपर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके 5 मई तक उत्तर भारत की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पंजाब-हरियाणा पर बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह लगातार प्रभावी होता जाएगा।
from The Navbharattimes https://ift.tt/2Wr5xD5
from The Navbharattimes https://ift.tt/2Wr5xD5
Post a Comment