इन 5 राज्यों में 30 प्रतिशत रेड जोन डिस्ट्रिक्ट
केंद्र सरकार ने भारत के 733 जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया है। यह व्यवस्था लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान कोरोना कंटेनमेंट स्ट्रैटजी के तहत बनाई गई है। नई लिस्ट के मुताबिक, 17.7 फीसद जिले अब भी रेड जोन में हैं, जबकि 38.7 फीसद ऑरेंज जोन में हैं। 43.5 फीसद जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं। दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे देश के अधिकतर बड़े शहर रेड जोन में हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों ने नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं। हर राज्य से कंटेनमेंट जोन्स की सीमा तय करने और वहां चहल-पहल रोकने को कहा गया है। कोई जिला अब तभी ग्रीन जोन घोषित होगा जब वहां लास्ट 21 दिन में कोरोना का कोई नया केस नहीं आएगा। अबतक यह लिमिट 28 दिन थी। नई लिस्ट यह भी दिखाती है कि देश के 30 फीसद से ज्यादा रेड जोन वाले जिले 5 राज्यों में हैं। ये वे राज्य हैं जहां कोरोना के मामले तेजी से फैले हैं।
from The Navbharattimes https://ift.tt/3d8mSHs
from The Navbharattimes https://ift.tt/3d8mSHs
Post a Comment