Tuesday, 31 March 2020

देश के लिए बुरा सपना साबित हो रहा है मरकज

कई पाबंदियों के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन में इतने बड़े स्तर पर तब्लीगी जमात का मरकज आयोजित हो गया। यह मरकज देश में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र साबित होने लगा है। इससे केंद्र और राज्यों सरकारों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। मरकज से घर लौटे लोग कोरोना का कैरियर बनकर लौटे हैं और सरकार को उन्हें ढूंढने में भी परेशानी आ रही है।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2Jwu8QW

No comments:

Post a Comment