दिल्ली की महिला कॉन्स्टेबलों का विडियो वायरल
सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर इन दिनों पुलिसकर्मियों के विडियो खूब वायरल हो रहे हैं। गुजरात पुलिस ने तो कार्रवाई करते हुए एक महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड तक कर दिया था। इसी कड़ी में अब दिल्ली पुलिस की दो महिला सिपाहियों का टिकटॉक विडियो सामने आया है। इसमें दोनों महिला पुलिसकर्मी वर्दी पहने एक बैरिकेड के पास खड़ी नजर आ रही हैं और एक हरियाणवी गाने पर परफॉर्म करती दिख रही हैं। विडियो देखकर लग रहा है कि यह नई दिल्ली के किसी इलाके में VIP रूट की ड्यूटी के दौरान बनाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों महिला पुलिसकर्मी नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में तैनात हैं और पिछले साल ही दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल भर्ती हुई थीं। विडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों महिला सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर इनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी। दोनों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है।
from The Navbharattimes https://ift.tt/2Kep03S
from The Navbharattimes https://ift.tt/2Kep03S
Post a Comment