यह मौलवी थे 1857 की क्रांति के 'फौलादी शेर'
ब्रिटिश शासन से लोहा लेने वाले और उनको नाकों चना चबवाने वालों में एक नाम मौलवी अहमदउल्ला शाह 'फैजाबादी' का भी है। जब वह किसी अभियान पर निकलते थे, तो उनके आगे-आगे डंका या नक्कारा बजता रहता था। इस वजह से उनको नक्कारशाह या डंकाशाह 'फैजाबादी' के नाम से भी पुकारा जाता था। उनकी बहादुरी की वजह से अंग्रेज उन्हें 'फौलादी शेर' कहते थे।
from The Navbharattimes https://ift.tt/2WC3MBB
from The Navbharattimes https://ift.tt/2WC3MBB
Post a Comment