₹15,000 से कम के फोन, इनके बीच है टक्कर
सैमसंग की नई M-सीरीज के लॉन्च के साथ 15,000 रुपये के कम के स्मार्टफोन्स के बीच कड़ा मुकाबला शुरू हो गया है। सैमसंग ने सोमवार को Galaxy M10 और Galaxy M20 लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 7,990 और 10,990 रुपये है। सैमसंग की Galaxy M-Series कंपनी की इंडिया फर्स्ट स्मार्टफोन रेंज है। दोनों ही स्मार्टफोन सैमसंग के मिड रेंज Exynos प्रोसेसर पर चलते हैं। M सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में M20 के स्पेसिफिकेशंस ज्यादा पावरफुल हैं, इसलिए हमने Galaxy M20 की तुलना इस रेंज के दूसरे स्मार्टफोन से की है। इन स्मार्टफोन में शाओमी Redmi Note 6 Pri, Nokia 6.1 Plus और Honor 10 Lite शामिल हैं।
from The Navbharattimes http://bit.ly/2MFJ5k5
from The Navbharattimes http://bit.ly/2MFJ5k5
Post a Comment